सूर्य देव की आरती (Surya Dev Ki Aarti) :- ऊँ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान, Surya Bhagwan Ki Aarti, Surya Dev Ji Ki Aarti, Aarti Surya Dev Ki, सूर्य देव की आरती ! सूर्य देव की आरती (Surya Dev Ki Aarti) ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान, जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा, धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान, ॐ जय सूर्य भगवान…!! सारथी अरुण हैं प्रभु तुम, श्वेत कमलधारी। तुम चार भुजाधारी, अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटि किरण पसारे। तुम हो देव महान, ॐ जय सूर्य भगवान…!! ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल आते। सब तब दर्शन पाते, फैलाते उजियारा, जागता तब जग सारा। करे सब तब गुणगान, ॐ जय सूर्य भगवान…!! संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते। गोधन तब घर आते, गोधूलि बेला में, हर घर हर आंगन में। हो तव महिमा गान, ॐ जय सूर्य भगवान…!! देव-दनुज नर-नारी, ऋषि-मुनिवर भजते। आदित्य हृदय जपते, स्तोत्र ये मंगलकारी, इसकी है रचना न्यारी। दे नव जीवनदान, ॐ जय सूर्य भगवान…!! तुम हो त्रिकाल रचयिता, तुम जग के आधार। महिमा तब अपरम्पार, प्राणों का सिंचन करके भक्तों को अपने देते। बल, बुद्धि और ज्ञान, ॐ जय सूर्य भगवान…!
LyricsMIX is India's most loved lyrics website that provides भजन, All Bhajan Lyrics, Hanuman and Shiv Chalisa, Krishna Bhajan Lyrics, Aarti, Ganesh Bhajan, Maa Durga Bhajan Lyrics in Hindi and English. You will also like full forms, मिक्स भजन लिरिक्स,10 lines in hindi, Career, Hindi in this blog.