Tujhe Kitna Chahne Lage Lyrics "Tujhe Kitna Chahne Lage Lyrics song from movie Kabir Singh. This romantic track is sung by Arijit Singh while music composition and lyrics penned by Mithoon. This Song features Shahid Kapoor & Kiara Advani. 🎬 Movie: Kabir Singh 🎧Song: Tujhe kitna chahne lage 👨🏻🎤Singer: Arijit Singh 📝 Lyricist: Mithun Hindi English Tujhe kitna chahne lage - ARIJIT SINGH Lyrics दिल का दरिया बह ही गया इश्क़ इबादत बन ही गया खुद को मुझे तू सौंप दे मेरी ज़रूरत तू बन गया बात दिल की नज़रों ने की सच कह रहा, तेरी क़सम तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम तुझे कितना चाहने लगे हम बात दिल की नज़रों ने की सच कह रहा, तेरी क़सम तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम तुझे कितना चाहने लगे हम तुझे कितना चाहने लगे हम इस जगह आ गई चाहतें अब मेरी छीन लूँगा तुम्हें सारी दुनिया स
LyricsMIX is India's most loved lyrics website that provides भजन, All Bhajan Lyrics, Hanuman and Shiv Chalisa, Krishna Bhajan Lyrics, Aarti, Ganesh Bhajan, Maa Durga Bhajan Lyrics in Hindi and English. You will also like full forms, मिक्स भजन लिरिक्स,10 lines in hindi, Career, Hindi in this blog.